
Sonbhadra News: सदर तहसील परिसर में सोमवार को विध्य किसान मंच के बैनर तले किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल करते हुए बुलन्द की आवाज ।
पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा ने बताया कि किसानों को विभिन्न समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गया है वहीं समस्याओंमें
धान की रोपाई चल रही है और साधन सहकारी समितियों व बाजार में दुकानों पर खाद नही मिल रहीं है।
Sonbhadra News: नव निर्मित शिव सरोवर पर पौध रोपण कर दिलाया संकल्प
प्रतिनिधि उदासीन है जो होर्डिंग लगवाने में व्यस्त व स्वहित साधना में मस्त है तथा खुद की विरदावली गाने में लीन है किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है प्रतिनिधि व सरकार कम्पोस्ट खाद व श्री अन्न की खेती करने का सुझाव दे रही है किसान खाद माग रहे है जिसके बदले मे सुझाव दिया जा रहा हैं। सरकार खुद के हाथों से खुद को पीठ थपथपा रही है और खाद मार्केट से गायब है देश अन्तरिक्ष की उड़ान भर रह है लेकिन किसानों को मुफ्त सुझाव देकर श्री अन्न कि खेती कर अठारवी सदी में पहुचाने का कार्य किया जा रहा है एक तरफ सरकार किसानों की आय दुगना करने की बात कर रही है लेकिन डी० ए० पी० न पड़ने से उत्पादन आधा होगा तो आय कैसे दुगना होगी यदि तत्काल प्रभाव से शिघ्र अतिशिघ्र खाद उपलब्ध नही करायी गई तो सोमवार को कचहरी परिसर मे एक विध्य किसान मंच के बैनर तले भूख हड़ताल उपवास करते हुए धरने पर बैठे किसान।
श्री मिश्रा ने कहा कि किसानों को शिघ्राति शिघ्र उनकी मांगे फोन नहीं की गई तो आगे भी धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल जैसे बैठा के किए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर हरिशंकर त्रिपाठी ,राम नगीना, अनिल पांडे, छोटे पांडे, विकास मिश्रा , गिरजा शंकर, संतोष कुमार,राम प्रसाद,सुरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।