
Sonbhadra news- पिपरी में रिहन्द बांध का जल स्तर बढ़ा 24 वर्ष बाद जुलाई माह में खुल सकते है फाटक प्रशासन ने जारी किया हाई एलर्ट ।भीषण वर्षा को लेकर जुलाई माह में ही खतरे को देखते हुये एलर्ट जारी किया है।अधिशासी अभियंता रिहन्द बाँध सिविल खण्ड ने बाँध का जलस्तर 866.80 हो गया है तथा वर्षा का क्रम जारी है। जबकि रिहन्द बांध की पूर्ण क्षमता 870.00 फीट है।
बांध का जल स्तर सन्निकट आ गया है प्रशासन ने एलर्ट जारी करते हुऐ कहा कि बाँध के गेट आज किसी भी समय आवश्यकतानुसार खोले जाने की प्रबल सम्भावना है। रिहन्द बाँध के गेटों से निस्तारित समस्त जल, ओबरा बाँध से होते हुए सोन नदी में प्रवाहित होने के कारण रिहन्द बाँध के डाउन स्ट्रीम में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।इस तरह रिहन्द बाँध के डाउन स्ट्रीम के निवासियों/आने-जाने वाले राहगीरों को सचेत किया जाता है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत नदी के आस-पास न जायें एवं नदी के तलहटी के निवासीगण सुरक्षित स्थान पर शीघ्र प्रस्थान कर जायें।
रिपोर्ट-संजय द्विवेदी सोनभद्र यूनाइटेड भारत