Sonbhadra News-18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं : विधायक

सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 52 व 53 पर विधायक भूपेश चौबे ने भरवाए फार्म

Sonbhadra News-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनभद्र नगर के जोगिया वीर मोहल्ला स्थित बूथ संख्या 52 व 53 पर पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म भरवाने के साथ अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराईं। पार्टी द्वारा उन्हें बूथ संख्या 52 व 53 का प्रवासी नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को अत्यंत गंभीरता से लिया है और पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अन्य सभी कार्यों को छोड़कर मतदाता सूची के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए।

विधायक ने बूथ संख्या 52 व 53 पर उन युवाओं के लिए फार्म-6 भरवाया जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या होने वाली है। इसके साथ ही फार्म-7 एवं फार्म-8 भी भरवाए गए। उन्होंने बताया कि यदि किसी परिवार का सदस्य बाहर चला गया हो या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो, तो नाम हटाने के लिए संबंधित फार्म भरा जाए। साथ ही पात्र किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए, इस पर विशेष जोर दिया गया।

उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल, बूथ अध्यक्ष (52) ओम प्रकाश, बीएलओ बच्चा शर्मा, पूर्व सभासद अमन मौर्य, सत्यम पांडेय, बब्बन मौर्य, संजय श्रीवास्तव, नीरज केशरी, मनीष केशरी, विशाल गुप्ता, आकाश, आयुष वर्मा, राजेश सोनी, बीएलओ राजकुमारी सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Delhi Pollution : दिल्ली-NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, AQI 428 पहुंचा; GRAP-4 लागू, निर्माण कार्यों पर रोक


रिपोर्ट:रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button