Sonbhadra News-किसी भी खेल में देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये व डिप्टी एसपी की नौकरी : रविन्द्र जायसवाल

Sonbhadra News-खेल में देश के लिए पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार तीन करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी स्तर की नौकरी देगी। योगी सरकार ने यह फैसला प्रदेश और देश मे खेल की प्रतिभा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया है। उक्त बाते सूबे के स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने विधायक खेल महाकुम्भ के शुभारम्भ करते हुए खिलाड़ियों व खेल प्रेमियो को सम्बोधित करते हुए कहा।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाना चाहती है। विधायक खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब सरकार की नीति शिक्षा के साथ-साथ खेल, कौशल और प्रतिभा को समान सम्मान देने की है।

उन्होंने कहा कि पहले यह धारणा बनाई गई थी कि खेल में भविष्य नहीं है, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी जैसी सम्मानजनक नौकरी और 3 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देकर सरकार यह संदेश दे रही है कि प्रतिभा की कद्र करने वाली सरकार उत्तर प्रदेश में है।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे, उन्होंने युवाओं को केवल बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण दिया। आज की सरकार योग्यता, परिश्रम और राष्ट्रभक्ति को पहचान देती है।
उन्होंने कहा कि जो लोग पढ़-लिखकर भी देशविरोधी गतिविधियों में नाम कमाते हैं, वे समाज के लिए घातक हैं, जबकि हमारी सरकार युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
वही उन्होंने कहा कि भाजपा में काम करने का अवसर मिला जो सनातन व राष्ट्र भक्त की पहचान है उन्होंने कहा कि राजनीति में भी युवाओं को आना चाहिए क्यो की जब अच्छे लोग राजनीति में आएंगे तो गुंडे माफिया नही आ पायेंगे राष्ट सेवा भी धर्म है।

उन्होंने विधायक खेल महाकुंभ को सदर विधायक भूपेश चौबे के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि विधायक खेल महाकुंभ अब केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने वाला सामाजिक आंदोलन बन चुका है।
उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक, तहसील और गांव में खेल आयोजन कराना इस बात का प्रमाण है कि सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक अवसर पहुंचाना चाहती है।
हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की परिभाषा रखी।

वही कलवार महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हिंदू होना किसी संकीर्ण सोच का नाम नहीं, बल्कि समाज, परिवार और देश के समग्र विकास की भावना का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदू वही है जो अपने गांव, प्रदेश और देश को मजबूत करने की सोच रखता है।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किराएदारी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए स्टांप शुल्क मात्र 5 हजार रुपये निर्धारित कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है।
इसके साथ ही चार पीढ़ियों तक के बंटवारे को लेकर नया कानून लाने की तैयारी है, जिससे पारिवारिक विवादों, भाई-भाई के झगड़ों और वर्षों तक चलने वाले मुकदमों पर पूर्ण विराम लगेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि मजबूत युवा, सशक्त समाज और सुरक्षित प्रदेश का निर्माण करना है। खेल, कानून सुधार और आर्थिक राहत—तीनों उसी दिशा में उठाए गए ठोस कदम हैं।

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, मनोज जायसवाल, राजेश जायसवाल, लक्ष्मी कुमार जायसवाल, विजय शंकर जायसवाल, विकास जायसवाल, आनंद जायसवाल, अजय जायसवाल, अशोक, दिलीप, राजू , अवधेश सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sports News -स्पोर्ट्स गवर्नेंस कॉन्क्लेव में बोले खेल मंत्री मांडविया, ओलंपिक में टॉप-10 लक्ष्य से कोई समझौता नहीं

रिपोर्ट रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button