
Sonbhadra News-प्रदेश सरकार ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए 01 जनवरी से 15 जनवरी तक सरकारी व निजी विद्यालयों के कक्षा 01 से कक्षा 08 के संचालन पर रोक लगाया है,इसके बावजूद जनपद में कोन थाना क्षेत्र के ग्राम कचनरवा में स्थित आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खुले होने का मामला सामने आया है। विद्यालय खुले होने की सूचना पर एक युवक द्वारा वीडियो बनाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जिसमे प्रबंधक ने वीडियो बनाने वाले युवक के पिता पर लाठी से हमला कर दिया। प्रबंधक द्वारा किये गए हमले में वीडियो बनाने वाले युवक के पिता का सिर फट गया। इस मामले में पुलिस ने मिली तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
आरोप है कि विद्यालय खुला देखकर युवक ब्रह्मप्रकाश त्रिपाठी ने वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर विद्यालय प्रबंधक ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसके बाद यह मामला कचनरवा बाजार तक पहुंच गया, जहां वीडियो बनाने वाले युवक के पिता राम पीयूष त्रिपाठी और विद्यालय प्रबंधक के बीच कहा सुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा राम पीयूष त्रिपाठी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद पीड़ित राम पीयूष त्रिपाठी ने डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए थाने आने की बात कही। इसके बाद पीड़ित ने कोन थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है तथा जांच के उपरान्त आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-धूमधाम से मनाया गया यूको बैंक का 84वां स्थापना दिवस
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय



