
Sonbhadra News-यूको बैंक की शाखा रेणुसागर ने बैंक का 84वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राखी कुमारी ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बैंक परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाखा के खाताधारकों को मिठाई भी वितरित की गई। शाखा प्रबंधक राखी कुमारी ने बताया कि ग्राहकों के विश्वास और सहयोग से यूको बैंक ने 83 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी की है।
कहा कि यूको बैंक डिजिटलीकरण के क्षेत्र में ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग, ई-बैंकिंग, यूको भीम, यूटीआई और यूको सिक्योर जैसी विभिन्न आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर एक वित्तीय साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। वर्तमान में, बैंक किसानों को तत्काल कृषि ऋण उपलब्ध कराती है और स्वयं सहायता समूहों को रियायती दरों पर ऋण प्रदान करता है। सहायक शाखा प्रबंधक नीरज कुमार,ने कहा कि बैंक ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
इस अवसर पर यूको बैंक की रेणुसागर शाखा को व्यापारियों और क्षेत्र के लिए वरदान बताया। कार्यक्रम में सहायक ब्रांच हेड ,संदीप कुमार कैशियर राघवेंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Mumbai:इंडियन आइडल में आदित्य ने कहा— सुहैल सूफी हैं ‘ओम शांति ओम’ की दीपिका पादुकोण



