
Sonbhadra News-उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री आशीष पटेल ने सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने तकनीकी शिक्षा को गुणवत्ता के साथ जोड़ने की दिशा में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
मीरजापुर कॉलेज के छात्र 30 जुलाई के बाद होंगे स्थानांतरित
मंत्री ने बताया कि मीरजापुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, जो वर्तमान में सोनभद्र कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें 30 जुलाई 2025 के बाद मीरजापुर परिसर में पठन-पाठन प्रारंभ करना होगा। यह कदम दोनों संस्थानों की व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु लिया गया है।
मेधावी छात्रों को मिलेगा सिंगापुर भ्रमण का मौका
मंत्री पटेल ने घोषणा की कि कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सिंगापुर यूनिवर्सिटी में शैक्षिक भ्रमण का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के द्वितीय वर्ष के छात्रों को नोएडा डेटा सेंटर और बीएचईएल झांसी का भ्रमण कराया जाएगा।
बेहतर प्लेसमेंट और शिक्षक नियुक्ति पर जोर
उन्होंने कहा कि तकनीकी छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही, योग्य और अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
“छात्र-छात्राएं पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें और कोर्स को समय पर पूरा करें ताकि उन्हें अच्छे करियर विकल्प मिल सकें,” — आशीष पटेल, मंत्री तकनीकी शिक्षा, उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम में अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, तहसीलदार अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Prayagraj News-स्विफ्ट कार सवार दो युवक पेट्रोल पम्प से 13 हजार रुपये का डीजल लेकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी