
Sonbhadra News-बभनी थाना क्षेत्र के चक चपकी कारीडांड गांव में बुधवार की रात चारपाई पर सो रही अंगीठी से आग लग गई। जिससे 70 वर्षीय वृद्ध महिला जिंदा जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार राजकुंवर 70 पत्नी जद्दू गोंड निवासी चक चपकी कारीडांड बुधवार की रात जिंदा जल जाने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक राजकुंवर को दो दिन पहले लकवा मार दिया था।वह घर के अंदर चारपाई पर पुआल और उसके उपर बिस्तर डालकर सो रही थी। चारपाई के बगल में अंगीठी भी जल रही थी।रात में न जाने कब आग बिस्तर में पकड़ लिया और धू धू कर जलने लगी। वृद्ध महिला चारपाई पर जिंदा ही जल गई।घर के और सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे।आग का धुंआ देखकर वे लोग कमरे में भागकर गये तो जलती आग देखकर भौंचक्का रह गए। सभी लोग आग बुझाने लगे आग बुझी लेकिन तब तक महिला जल चुकी थी। परिजनों की चीख-पुकार शुरू हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने घटना की सूचना जिला पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान को दिया।वृहस्पतिवार की सुबह घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी गई।
वही सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मृतका के पुत्र रामजीत की तहरीर पर घटना पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
Sonbhadra News-Read Also-‘कॉस्मिक नून’ के बाद बदली रफ्तार : ठंडा होता जा रहा ब्रह्मांड, नहीं बन रहे नये तारे



