
Sonbhadra News- पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ० चारु द्विवेदी के नेतृत्व में, प्रभारी उ0नि0 यातायात कृष्ण कुमार शुक्ला एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद में बढ़ते कुहासे को देखते हुए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत ईंट-भट्ठों रॉबर्ट्सगंज तथा लोढ़ी टोल प्लाज़ा क्षेत्रों में संचालित ट्रैक्टर–ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए, जिससे रात्रि व कुहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
अभियान के दौरान सभी ट्रैक्टर चालकों को रिफ्लेक्टर टेप लगाने के अनिवार्य प्रावधान की जानकारी दी गई।मौके पर मौजूद ट्रैक्टर–ट्रॉली चालकों को तत्काल रिफ्लेक्टर टेप लगवाने का निर्देश दिया गया। नियमों का पालन न करने वाले कुछ वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई।
यातायात पुलिस द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा हेतु इस प्रकार के अभियान कुहासे के मौसम में निरंतर चलाए जा रहे हैं।



