Sonbhadra News-श्रमिक संगठन रेनुसागर की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर लहराया परचम

हिंडालको रेनुसागर प्रबंधन एवं श्रमिक संगठन का मैत्रीपूर्ण कैनवास क्रिकेट मैच सम्पन्न

Sonbhadra News-हिंडालको रेनुसागर प्रबंधन और श्रमिक संगठन रेनुसागर के बीच आयोजित मैत्रीपूर्ण कैनवास क्रिकेट मैच में श्रमिक संगठन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से विजय हासिल की। यह मुकाबला आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज, रेनुसागर के मैदान में सौहार्द, सहयोग और सकारात्मक कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेला गया।

मैच का शुभारंभ एवं स्वागत

मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर. पी. सिंह ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

हिंडालको रेनुसागर प्रबंधन की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रबंधन टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए।

मुख्य योगदान:

  • संजय श्रीमाली – 17 रन
  • दीपक पांडेय – 60 रन
  • निखिल जैन – 37 रन
  • आशुतोष सिंह – 54 रन

गेंदबाज़ी में श्रमिक संगठन की ओर से संतोष तिवारी और ओम प्रकाश ने दो-दो विकेट हासिल किए।

श्रमिक संगठन रेनुसागर की विजयी पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रमिक संगठन की टीम ने कप्तान एच.आर. हेड आशीष कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक ओवर पहले ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

मुख्य बल्लेबाज़:

  • आशीष कुमार पांडेय – 58 रन
  • संतोष तिवारी – 73 रन

गेंदबाज़ी में प्रबंधन की ओर से आशुतोष सिंह ने 3 और निखिल जैन ने 2 विकेट लिए।

मैच के दौरान रोमांचक खेल

दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। पूरे मैदान में खेल भावना और उत्साह का शानदार माहौल देखने को मिला।

सम्बोधन एवं पुरस्कार वितरण

समापन पर एच.आर. हेड आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजन कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल और आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं।

इसके बाद दीपक पांडेय, संजय श्रीमाली, ललित खुराना, अरविंद सिंह, सुभाष दवे, सतनाम सिंह, आशुतोष सिंह द्वारा विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अन्य योगदान

  • अम्पायर: जफ़र अब्बास, मनोज अग्रवाल
  • कमेंट्री: रोहित सक्सेना
  • आयोजन में सहयोग: ईआर हेड मृदुल भारद्वाज के नेतृत्व में रोहित सक्सेना, रमेश बर्मा

इस अवसर पर बृजेश बर्मा, संजीव श्रीवास्तव, राम झा, निर्दोष सिंह, शैलेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन रोहित सक्सेना के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Sonbhadra News-Read Also-

Show More

Related Articles

Back to top button