
Sonbhadra News-लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हजारों श्रद्धालु विभिन्न छठ घाटों पर एकत्र हुए। पूरे नगर में आस्था और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
छठ घाटों पर भक्तों की भीड़ और दीयों से जगमग दृश्य
अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र के रेणुसागर शिव मंदिर घाट, कौआ नाला अर्जुन घाट, गरबन्धा घाट, बैंकेट मोड़ अनपरा गांव घाट, आदर्श तालाब परासी घाट, डीबूलगंज, कुबरी, आजाद नगर और श्यामा प्रसाद नगर लाल टॉवर घाट समेत 11 से अधिक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने सूर्यास्त के समय भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। शाम होते ही घाट दीयों की रोशनी और भक्ति गीतों से जगमगाते नजर आए।
रेणुसागर शिव मंदिर में हुआ भव्य आयोजन
रेणुसागर शिव मंदिर में छठ पूजा का आयोजन भव्यता और विधिपूर्वक संपन्न हुआ। हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर.पी. सिंह के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए। इस अवसर पर श्री सिंह ने सपत्नीक पूजा-अर्चना की। उनके साथ एचआर हेड आशीष पांडेय, अरविंद सिंह सहित दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य इंदु सिंह ने भी अर्घ्य अर्पित किया। देवी जागरण के कार्यक्रमों ने आयोजन को यादगार बना दिया।

नगर पंचायत ने की उत्कृष्ट सजावट और स्वच्छता व्यवस्था
नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार और अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के निर्देशन में छठ घाटों को सुंदर व स्वच्छ बनाया गया। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्नान घर, चेंजिंग रूम, पथ प्रकाश, फायर टेंडर, गोताखोर, एलईडी वॉल और पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई। घाटों पर रंगीन सजावट, सेल्फी प्वाइंट और कूड़ेदान भी लगाए गए। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की दृष्टि से नगर पंचायत का यह प्रयास प्रशंसनीय रहा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोनभद्र पुलिस ने छठ पर्व पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार घाटों पर गश्त करती रही। थाना प्रभारी बृजेश सिंह और चौकी इंचार्ज संतोष सिंह अपने दल के साथ पूरे समय मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासन के समन्वित प्रयासों से श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में पूजा संपन्न की।
Sonbhadra News-Read Also-Chandauli News : छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, सेल्फी लेते वक्त पलटी नाव, कई लापता
रिपोर्ट – संजय द्विवेदी, सोनभद्र



