
Sonbhadra News-भारतीय जनता पार्टी लौह पुरुष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए एक जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर आयोजित किया। इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल मौजूद रहे। जिला कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रसन्न पटेल ने किया।
इस जिला कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व जिला प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने जयन्ती समारोह के विषयों पर प्रकाश डालते हुए जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जिस सम्मान के हकदार थे उसे कांग्रेस ने कभी नहीं दिया, क्योंकि जवाहरलाल नेहरू उनके नेतृत्व दक्षता व क्षमता के आगे कभी नहीं टिकते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार बनते ही उनकी विशालकाय प्रतिमा का निर्माण कराया।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल राष्ट्र के गौरव थे उनकी अखण्ड भारत के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसके कारण एक भारत श्रेष्ठ भारत बनकर उभरा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अनिल सिंह ने आगामी अभियान को संगठन द्वारा सकुशल संपन्न कराने को लेकर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हाथों मे राष्ट्रीय ध्वज लेकर दौड़ लगायेंगे। जनपद के सभी 1515 बूथों पर लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। जिसको लेकर विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम संयोजक व सह संयोजक बनाये गये है।
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं मे राष्ट्रीय गौरव एकता और जिम्मेदारी कि भावना को जागृत करने के लिए किया गया है।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा नन्दलाल गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर से लगातार छह कार्यक्रम संचालित होंगे। हम जनपद के प्रत्येक बूथ पर लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान व विचारों को साझा करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जनपद के सभी विधानसभा स्तर पर पदयात्रा भी निकाली जायेगी।
राबर्ट्सगंज विधानसभा की पदयात्रा 05 नवम्बर को चतरा बाजार से रामगढ तक निकाली जायेगी। ओबरा विधानसभा की पदयात्रा 08 नवम्बर को मुर्धवा मोड़ से पिपरी तक निकाली जायेगी। दुद्धी विधानसभा की पदयात्रा 11 नवम्बर को निकाली जायेगी और घोरावल विधानसभा की पदयात्रा 18 नवम्बर को शाहगंज सरदार पटेल की प्रतिमा से परासी पाण्डेय शहीद स्थल तक निकाली जायेगी।
इस कार्यशाला में मुख्य रुप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व सांसद रामशकल , नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद, श्रवण गोंड़, रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक नागेश्वर देव पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, रंजना सिंह, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण सिंह, कैलाश बैसवार, दिलीप पाण्डेय, अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, सुरेश शुक्ला, संजीव त्रिपाठी, बीएन गुप्ता, सुनील सिंह, अनिल सिंह, नार सिंह पटेल, रमेश जायसवाल, चन्द्र प्रकाश दूबे, अनवर अली, सुभाष पाल, राज वर्मा सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी, रन फॉर यूनिटी के विधानसभा व मण्डल संयोजकगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
Sonbhadra News-Read Also-46 वर्षों बाद अपने आध्यात्मिक स्वरूप में लौट रहा संभल, 24 कोसी परिक्रमा फिर शुरू



