
Sonbhadra News-समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज को प्रभावित करने के लिए बिहार राज्य से सटे जनपद सोनभद्र के आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी भव्य मेला का आयोजन किया। इस मेला में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलितों व आदिवासियों का उत्पीड़न बढ़ गया है। आदिवासी समाज को अपनी भूमि पर अधिकारी पाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है जबकि समाजवादी सरकार में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया आवास देकर आदिवासियों को छत दिया तथा दुरूह क्षेत्रो में लोहिया ग्रामीण बस सेवा शुरू कर आवागमन को सुगम किया था।
जनपद की सीमा से सटे बिहार में विधानसभा चुनाव पर महागठबंधन की जीत पर असर डालने के लिए विधानसभा राबर्ट्सगंज के ब्लॉक नगवां के आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासी भव्य मेला का आयोजन समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार द्वारा किया गया। इस आदिवासी भव्य मेला के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उद्घाटन किया ।
आदिवासी भव्य मेला को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि जब से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से आदिवासियों को छलने का काम किया जा रहा है । आदिवासी समाज जैसे पहले था आज भी उसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे हैं । उनके रहन-सहन में कोई अंतर नहीं है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आदिवासी समाज को आरक्षण लागू करा कर ग्राम पंचायत की सदन से लेकर उच्च सदन तक चुनाव लड़ने का अधिकार दिलाने का काम किया लेकिन फिर जब से भाजपा सरकार बनी है तब से आदिवासियों एवं पीडीए समाज का शोषण चरम सीमा पर है ।
श्री पाल ने कहा जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो जनपद सोनभद्र में बिरसा मुंडा आदिवासी विश्वविद्यालय बनाया जाएगा जिससे आदिवासी एवं पीडीए समाज की शिक्षा में बढ़ोतरी हो सके ।
वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी इसके साथ ही प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी ।
आदिवासी भव्य मेला में उपस्थित लाखों आदिवासियों एवं पीडीए समाज ने इस अभिवादन को हाथ उठाकर स्वीकार किया।
आदिवासी भव्य मेला में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, रमेश चंद्र दुबे, सुनील सिंह यादव, मन्नू पाण्डेय, जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश उर्फ चेखूर पाण्डेय, महेंद्र पाल,जिला पंचायत सदस्य सुनील गौड़, लाल बहादुर पाल , डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल , त्रिपुरारी गौड़, अनिल प्रधान के साथ सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय



