Sonbhadra News: 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 300 प्लस सीटे जीतकर सरकार बनाएगी: श्यामलाल पाल

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का जनपद आगमन पर हुआ स्वागत 

Sonbhadra News: बिहार विधानसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटे जीतकर सरकार बनायेगी। उक्त दावा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकारवार्ता के दौरान कहा।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा जाए तो निवेश आए, भाजपा जाए तो तरक्की आए , भाजपा जाए तो रोजगार आए व भाजपा जाए तो महंगाई कम हो। भाजपा सरकार में प्रदेश में दलितों पर अन्याय और अत्याचार की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। इस सरकार में सामन्ती ताकतों का मनोबल आए दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधियों और सामंतवादियों को भाजपा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है । हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है । एक तरफ सत्ता समर्थक पीडीए को तरह-तरह से अपमानित कर रहे हैं ।

वही भाजपा सरकार पीडीए की नौकरी आरक्षण और हक छीन रही है। पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बना रहता है । भाजपा सरकार मे दलितों पिछड़ों और महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं देश में सबसे ज्यादा हो रही है । भाजपा सरकार के खोखले दावे और जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था से जनता त्राहिमाम कर रही है । हर जिले के अस्पतालों में इलाज के लिए दलित दर-दर भटक रहा है और अस्पतालों में डॉक्टर नदारत है, यदि डॉक्टर मिलते भी हैं तो गरीब मरीजों को बाहर से दवा लेने के लिए मजबूर कर देते है।

भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है चारों तरफ इस सरकार में लूट मची हुई है। इन सबसे छुटकारा केवल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही दिला सकते हैं ।

 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में अवैध खनन जोरो पर है,इसमे भाजपा नेता लगे हुए है इसलिए सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती है।

 

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल , पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव , प्रदेश सचिव चौधरी यशवंत सिंह पटेल, मुनीर अहमद, राम भरोसे सिंह पटेल, अनिल प्रधान , लाल बहादुर पाल , जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश उर्फ चेखूर पाण्डेय, उमेश पाल, महेंद्र पाल, त्रिपुरारी गौड़, सुरेश यादव, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल , हिदायत उल्ला खान, अभय यादव , कुमारी मंदाकिनी पाण्डेय, कुमारी निधि पाण्डेय, रमेश सिंह यादव, सुनील पवार, सत्येंद्र, मोहन ओझा , विष्णु कुशवाहा, दयाराम मौर्य, ज्यूतेष गौतम पवन पटेल, प्रशांत सिंह, लल्लू भारती, अवध नारायण यादव , परमेश्वर यादव, जगदीश यादव, अखिलेश जिज्ञासु , हीरालाल , कृष्ण शर्मा , सनी पटेल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय

सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button