
Sonbhadra News: नगर पंचायत अनपरा के अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने आगामी छठ पर्व को देखते हुए नगर के विभिन्न छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर की जा रही सफाई व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, चेंजर रूम, टेंट ,छिड़काव रंगोली, सजावट, शौचालय तथा पेयजल सुविधा का भौतिक सत्यापन किया।
अध्यक्ष श्री बैसवार ने बताया कि सभासदों के निगरानी में अधिकांश छठ घाटों की साफ-सफाई प्रकाश की व्यवस्था, चेंजर रूम, टेंट ,छिड़काव का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।इतना ही नही अध्यक्ष श्री बैसवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर ली जाएँ, ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट



