Sonbhadra News – खेल के साथ ही पर्यावरण पर ध्यान दें युवा ताकि तन-मन दोनो रहे स्वस्थ:- संदीप मिश्रा

Sonbhadra News -पेड़ है तो प्राण है कार्यक्रम के संयोजक व युवा समाजसेवी सन्दीप मिश्रा ने जनपद में चतरा विकास खण्ड के चरका महादेव मन्दिर प्रांगण में कई वर्षों से आयोजित हो रहे मेले में बुद्धवार को कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ फीता काट कर किया।

इस दौरान पर्यावरण प्रेमी सन्दीप मिश्रा ने कहा कि आज मेले के दौरान चल रहे कबड्डी का उद्घाटन कर सुखद अनुभूति मिल रही है कि ग्रामीण इलाको के युवाओ में खेल भावना आज भी जागृत है। मेले में आये सभी परिवारीजनो को शुभकामनाएं व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया। इसके साथ ही लोगों से अपने घरो के आस पास पेड़ लगाने व पेड़ बचाने का आग्रह किया क्योंकि जिस तरह हमें खेल हमारे शरीर को चुस्त दुरुस्त रखती है ठीक उसी प्रकार से इन पेड़ो से मिलने वाली प्राण वायु हमे स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करती है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना है व इन पेड़ो को बचाना है जिससे आने वाली पीढी को सुखद वातावरण दिया जा सके।

उक्त कार्यक्रम में डुमरिया प्रधान नर्बदेश्वर धागर, अनिल धांगर, नेवारी प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजाराम बिन्द, प्रदुम्न बिन्द, सलमान अली, बादल, संदीप कुमार भारती, आकाश चौहान, शत्रुध्न बिन्द, विजय चौहान, संजय सिंह , दिनेश चेरो व हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button