
Sonbhadra News-जनपद पुलिस ने साइबर ठगी मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 10 लाख रुपये बरामद कर पीड़ित को वापस कराया है।इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर क्राइम पुलिस ने ज्ञान प्रकाश पुत्र स्व. बृजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम देवरी, पोस्ट किरबिल, थाना म्योरपुर द्वारा सूचना दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क कर वीजेटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो बार में कुल ₹10 लाख की ठगी कर ली थी।
इस सूचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर धारा 318(4) BNS व 66(D) IT Act पंजीकृत किया गया था।
साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा सतत तकनीकी निगरानी, डिजिटल ट्रेसिंग एवं प्रभावी जांच के माध्यम से अभियुक्त रवि मोहन सिंह राठौरा पुत्र मोहन सिंह राठौरा 39 वर्ष निवासी 3D-34 विज्ञान नगर, कोटा राजस्थान, हाल पता– राजविला लेफ्ट घुसारी कॉलोनी, कोथरूड, पुणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया ।
इस गिरफ्तार ठगी के कब्जे से एडमिशन से संबंधित विभिन्न दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक, तथा फर्जी एडमिशन फार्म आदि बरामद किए गए हैं। वही साइबर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से फ्रॉड की कुल धनराशि ₹10,00,000 को वादी के बैंक खाते में वापस कराई गई है, जिसकी पुष्टि स्वयं वादी द्वारा की गई है।
बरामदगी का विवरण : ₹10,00,000/- (फ्रॉड की धनराशि), अकाउंट नं. 157378820013 – चेक, सारस्वत बैंक पासबुक बैंक ऑफ महाराष्ट्र पासबुक , पांच एडमिशन फार्म बरामद किया।
इस ठग को गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, साइबर क्राइम, शिवनंदन सिंह, हृदेश यादव, विकास मौर्य शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने साइबर क्राइम टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा कि
जनपद पुलिस द्वारा नागरिकों की ऑनलाइन ठगी से रक्षा एवं फ्रॉड की धनराशि की रिकवरी हेतु विशेष अभियान निरंतर संचालित है। जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, कॉल, लिंक या फर्जी ऑफर से सतर्क रहें एवं तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। सोनभद्र पुलिस साइबर अपराधियों पर सटीक प्रहार, जनता की संपत्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध ।
Sonbhadra News-Read Also-‘ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था’, राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को दो टूक संदेश
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय