Sonbhadra News-डीडीओ व डीसी मनरेगा में तिलहर के बच्चो में वितरण किया शैक्षणिक सामग्री

Sonbhadra News-जनपद का अति पिछड़ा गांव घोरावल विकास खण्ड का तिलहर जहां मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रैक्टर से यात्रा कर पहुंची थी वहां बुधवार को जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय पर छात्रों को स्टेशनरी, स्कूल बैग, मोजे आदि सामग्री वितरित किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी हेमन्त सिंह ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी और शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जिले के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शैक्षिक संसाधन और प्रेरणादायक वातावरण प्राप्त हो सके।

तिलहर गांव में इससे पूर्व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रत्येक कक्षा का अवलोकन किया और छात्रों से संवाद करते हुए उनके अधिगम स्तर को परखा और सराहा।
इस दौरान डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर सिंह ने कहा कि आवागमन से अछूते गांव में विकास की आयोजनों का पहुंचना बहुत बडी बात है और इससे भी अच्छी बात है कि यहाँ के अभिभावकों व बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना शिक्षकों का प्रयास बहुत ही सराहनीय कार्य है।
विगत सप्ताह मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी आईएएस ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की थी। उनके निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गयी।

बताते चले कि एक समय नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे इस गांव तिलहर में शिक्षा की कोई सुविधा नही थी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस विद्यालय में वर्तमान में कक्षा 1 से 8 तक कुल 143 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, बीडीओ नितिन कुमार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अरविंद पटेल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button