Sonbhadra News-पिता ने छोटे के साथ मिलकर बहु और बड़े बेटे पर किया जानलेवा हमला

Sonbhadra News-जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के महुरेसर गांव मे रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक ससुर ने मुकदमा वापस लेने की बात को लेकर छोटे बेटे के साथ मिलकर बडे बेटे और बहू पर कुल्हाड़ी और डंडे जे हमला कर दिया,जिसमे पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही सास और ग्रामीणो ने बीच बचाव किया तथा ऐम्बुलेंश से दोनो घायलो को जिला अस्पताल भेजवाया। इस मामले में पुलिस ने घायल बहु की तहरीर पर पिता-पुत्र के खिलाफ बीएनएस की धारा में मुकदमा पंजिकृत आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है।

प्राप्त जानाकरी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के महुरेसर गांव में मंगलवार की सुबह राटवर सिंह पुत्र सुकालू सिंह ने अपने छोटे बेटे नागेन्द्र के साथ मिलकर अपने बड़े बेटे और बहू पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे बहु खुशबू और बड़ा बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गये। वही ग्रामीणों और आरोपी की पत्नी ने बीच बचाव किया तब दोनो आरोपी मौके से फरार हो गये। वही ऐम्बुलेंश से दोनो पति पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

घायल बहु खुशबू ने बताया कि उसके ससुर राटवर सिंह पुत्र सुकालू सिंह अपने छोटे बेटे नागेन्द्र के साथ मिलकर न्यायालय में चल रहे मुकदमे को वापस करने की बात को लेकर उसके पति मनीष कुमार पर टँगारी और डंडे से हमला कर दिया। ससुर पूर्व में उसके साथ गलत हरकत कर चुके है जिसका मुकदमा अभी भी न्यायालय मे विचाराधीन है जिसे वापस करने के लिए छोटे बेटे नागेन्द्र के साथ मिलकर धारदार हथियार से
पति व उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर सास और गांव के लोग मौके पर पहुंचे
और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल बचाया।
इसकी ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर
दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं, पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।

Sonbhadra News-Read Also-New York News-पाकिस्तान को यूएन में ‘कश्मीरी महिलाओं’ पर बोलना पड़ा भारी

रिपोर्ट: रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button