Sonbhadra News-संविदाकारो ने प्रशानिक अधिकारी को छोड़कर कार्य में हस्तक्षेप कर रहे टपोरियों के खिलाफ भरी हुंकार

Sonbhadra News-प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा के स्थानीय संविदाकारों ने रविवार को औड़ी मोड़ स्थिति एक होटल मे प्रेस वार्ता आयोजित कर सविदाकार समिति का गठन करते हुए विगत कई माह से जांच के नाम पर भुगतान नहीं करने पर आक्रोश जताते हुए तीन दिन मे भुगतान नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है । वही संविदाकारो ने प्रशानिक अधिकारीयों को छोड़कर कार्य में हस्तक्षेप कर रहे टपोरियों के खिलाफ भरी हुंकार । सविदाकारों ने कहा कि गत चार माह से भुगतान नही किया जा रहा है। जिससे सविदाकार आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। अपर जिलधिकारी द्वारा भुगतान को रोका गया है। भुगतान रोके जाने पर संविदाकारों ने तरह-तरह के आरोप लगाये। कहा कि आगामी तीन दिनों के अंतराल में भुगतान नही किया जाता है तो जिला मुख्यालय पर जाकर संबंधित सभी अधिकारियों को ज्ञापन सौंप प्रदर्शन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बाहर से आये सविदाकार गुणवत्ता विहिन काम करके अपना सांठ-गांठ बनाकर बिल भुगतान करा ले रहे है। स्थानीय सविदाकारो का जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है ।उन्होनें मांग किया कि स्थानीय सविदाकारों को कार्य में वरीयता दिया जाय। बैठक में आरोप-प्रत्यारोप को दौर काफी गहमा-गहमी रहा। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि एडीएम द्वारा भुगतान रोका जाना न्याय संगत नही है यदि कराये गए विकास कार्यों मे अनिमियतता है तो किसी भी जांच एजेंसी से खुले में जांच कराकर जल्द भुगतान कराने की पहल की जाय।इस दौरान समिति का गठन किया गया जिसमे संरक्षक बल्केश्वर सिंह, शत्यांश शेखर मिश्रा,अध्यक्ष आशीष मिश्रा बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बम शंकर गुप्त,उपाध्यक्ष विकाश वैश्य (बंसी), महामंत्री विनोद गुप्ता, मंत्री अनूप सिंह, संगठन मंत्री प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष पिंटू वर्मा, आय व्यय निरीक्षक पवन बैसवार सहित प्रतिभा ,महेश द्विवेदी ,अजय जायसवाल ,संजय विश्वकर्मा ,बीके सिंह ,राहुल गुप्ता सतीश दुबे
गैमन कनौजिया आदि कार्यकारिणी सदस्य चुने गए ।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-ऑफिसर्स क्लब ओबरा में ”डांडिया उत्सव ”का भव्य आयोजन

Show More

Related Articles

Back to top button