Sonbhadra News-देशकाल में कई स्मृतियों को लिखा गया लेकिन वेद अनादि व अनन्त है: शंकराचार्य स्वामी नारायणानन्द

Sonbhadra News-जनपद मे अनन्त श्री विभूषित पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानन्द तीर्थ जी महाराज का सोनभद्र नगर के आरटीस क्लब मैदान में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को भारी वर्षा होने और खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया है।

इस कार्यक्रम को लेकर अनंत श्री विभूषित काशीधर्म पीठाधीश्वर जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ महाराज द्वारा बताया गया कि भागवत कथा के श्रवण से मन और हृदय की शुद्धि होती है। मानव के मस्तिष्क में चलने वाले संशयों का निवारण होता है। मानवता और जनकल्याण की भावना में अभिवृद्धि व आनंद की अनुभूति होती है।

उन्होंने नगरवासियों व क्षेत्रवासियों के स्वस्थ और प्रसन्नचित रहने की कामना करते हुए जल्द ही पुनः इस भागवत कथा कार्यक्रम के आयोजन को सफलतापूर्वक कराने की बात कही और कहा कि काशी में यहाँ की कथा का कार्यक्रम होगा जिसमें जिले के लोग सादर आमंत्रित है।

देश मे धर्म के नाम पर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि धर्म जो है सनातन है जिसकी कई पद्धतियां है। देश मे सत्ता बदलती रहती है , राजा-महाराजा बदलते रहते है और नियम कानून बदलते रहते है लेकिन सनातन धर्म का नियम कानून है सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य व अपरिग्रह यह सब बदलता नही है। यह बदलता नही आदिकाल से आजतक चला आ रहा है। राजनीति में बदलाव और राज्य की नीतिया बदलती रहती है। देश मे ऐसी कई स्मृतियां लिखी गयी जिसमे मनु स्मृति मनु महाराज द्वारा लिखी गई गयी, ऐसे ही समय-समय पर लोगो होते गए और लोगो द्वारा स्मृतियों को लिखा गया लेकिन जैसे परमात्मा अनन्त है वैसे ही वेद अनादि व अनन्त है।

इस मौके पर आयोजक मण्डल में शिव प्रसाद पाण्डेय, राममुनि सारस्वत, पुण्डरीक पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय,अरुण दुबे, हितेश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय ,अभिषेक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News-भाजपा राज में लगातार बढ़ी है किसानों की आय: काशीनाथ तिवारी

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button