
Sonbhadra News-जनपद मे बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लाखों रूपये का सामना व नकदी चोरी कर पुलिस की रात्रि गस्त पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। इस चोरी की जानकारी शुक्रवार को सुबह दुकानदार द्वारा को पुलिस दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का निरीक्षण करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागोबांध बाजार में स्थित एक दुकान में वृहस्पतिवार की रात चोरी हो गई। दुकानदार बाबूलाल के मुताबिक जब सुबह दुकान खोले तो सामान बिखरा देख दंग रह गए।जब काउंटर देखा तो टूटा हुआ था।चोरी की सूचना तत्काल पीआरबी 112 और बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पीआरबी और बभनी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वही दुकान मालिक के मुताबिक नकदी और सामान चोरी हुई है जबकि चोरी हुआ कुछ सामान कुछ ही दूरी पर मिल गया है और कुछ अभी नहीं मिला है।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सागोबांध बाजार में स्थित एक दुकान में चोरी हुई है।एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
Sonbhadra News-Read Also-Prayagraj News-दिनदहाड़े महिला से चेन लूटने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय



