
Sonbhadra News- भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 ‘स्वच्छ्ता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: संगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में विशेष स्वच्छता अभियान के साथ हुई। इसके उपरांत एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में स्थित वनिता समाज द्वारा संचालित टाइनी टॉट्स स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्वच्छता, सत्य मार्ग, अहिंसा की भूमिका बताते हुए यह कामना किया कि यह महान पर्व सभी के जीवन और कर्म क्षेत्र में सदैव सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता, एवं सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करता रहे।
गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर श्रीमती प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा,वनिता समाज एवं सदस्याओं द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं परस्पर सौहार्द,प्रेम का संदेश दिया गया। अध्यक्षा,वनिता समाज ने गांधी जी के सत्य,अहिंसा के पथ पर चलने की अपील की।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी सिंगरौली में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित किये गए। एनटीपीसी सिंगरौली में स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा” के अवसर पर श्री नायक द्वारा सभी कर्मचारीगणों को स्वच्छता अपनाने हेतु शपथ दिलाई गई। आज स्वच्छता अभियान के समापन पर परिसर स्थित विद्यालयों, सी आई एस एफ, आए सी एच आदि को स्वच्छता डस्टबिन वितरित किए गए।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में सभी कर्मचारीगणों,सी आई एस एफ, विद्यालय परिवार एवं टाउनशिप के नागरिकों द्वारा 01 घंटे के श्रमदान कर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई भी की गई।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स, सीएच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक मेंटेनेंस एंड एडीएम, रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट, पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक रसायन बीई एवं नगर प्रशासन, जददाओ निलेश अन्ना, सीआईएसएफ़ सहायक कमांडेंट, सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, डी सी गुप्ता, अपर महाप्रबंधक,नगर प्रशासन, नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन, डॉ ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक मानव संनसाधन एवं राजभाषा, विद्यालय प्रतिनिधि, नगर प्रशासन की टीम अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएं, एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवार जन,पत्रकार बंधु, यूनियन एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण आदि सम्मिलित रहे।