
Sonbhadra News: थाना अनपरा पुलिस को मिली बडी सफलता, सोने के गहनें की साफ सफाई के बहाने धोखाधड़ी करते हुए गहनें चोरी करने की घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड़ में 2 नफर घायलों के साथ कुल 4 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार। कब्जे से 2 अदद अवैध देशी तमंचा, 2 अदद जिंदा कारतूस व 2 अदद खोखा कारतूस, 1 अदद सोने की चैन, 2 अदद सोने का कड़ा, 1 अदद सोने की अंगूठी व सोना साफ करने का केमिकल पाउडर बरामद।
बताते चले कि 26 सितम्बर को सुनीता पत्नी अनुपम निवासी अनपरा मार्केट थाना अनपरा जनपद सोनभद्र के घर दिन में लगभग 10 बजे 4 व्यक्ति मोटर साइकिल से आए और सोने के गहनें की साफ सफाई के बहाने धोखाधड़ी करते हुए गहनें चोरी कर ले गए। जिसके संबंध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-153/2025 धारा 318(4), 305(a) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त घटना के क्रम में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा आज 29 सितम्बर को प्रात: दुल्लह पाथर मध्य प्रदेश बॉर्डर अनपरा से कुबरी पहाड़ी जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि 2 मोटरसाइकिल पर 4 लोग सवार आते हुए दिखे, रोकने पर भागते हुए गिर गए और बदमाशों नें पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें 4 नफर अभियुक्तों में से 2 नफर अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। चारों अभियुक्तों को घटनास्थल से 2 अदद अवैध देशी तमंचा, 2 अदद जिंदा कारतूस व 2 अदद खोखा कारतूस, 1 अदद सोने की चैन, 2 अदद सोने का कड़ा, 1 अदद सोने की अंगूठी व सोना साफ करने का केमिकल पाउडर के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों घायल अभियुक्तों 1. सिकंदर कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 45 वर्ष व 2. अमरदीप पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष को ईलाज हेतु चिकित्सालय लाया गया जहाँ वह ईलाजरत है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण
पुलिस मुठभेड़ में घायल में सिकंदर कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 45 वर्ष,पुलिस मुठभेड़ में घायल अमरदीप पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष,
रविंद कुमार पुत्र बिल्लो प्रसाद निवासी ग्राम समेली थाना कुरसेला जनपद कटिहार बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष, विपिन कुमार पुत्र धनिक निवासी ग्राम भुआ परवल थाना रूपौली जनपद पूर्णिया बिहार उम्र लगभग 34 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
दो अदद अवैध देशी तमंचा,दो अदद जिंदा कारतूस।
दो अदद खोखा कारतूस,एक अदद सोने की चैन।
दो अदद सोने का कड़ा, एक अदद सोने की अंगूठी।
सोना साफ करने का केमिकल पाउडर, दो अदद मोटरसाइकिल पल्सर बरामद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,रेनुसागर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,उप निरीक्षक धर्म नारायण थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,
हेड कास्टेबल राजेंद्र सोनकर , आनंद मोहन , कमलेश यादव , पंकज यादव थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,
कास्टेबल शशि भूषण , अजीत यादव थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट