
Sonbhadra News-बी-फैक्स करमा समिति पर डीएपी खाद की भारी कमी से जूझ रहे किसानों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे बुधवार को मौके पर पहुंचे और किसानों से सीधे संवाद कर हाल जाना। किसानों ने बताया कि डीएपी खाद की अनुपलब्धता के चलते उन्हें ऊंचे दामों पर प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदनी पड़ रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से परेशान हैं।
20-20-0 खाद से नहीं होगा काम, किसान हैं चिंतित
किसानों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें डीएपी के स्थान पर 20-20-0 (डाई) खाद मिल रही है, जो धान की रोपाई में अपेक्षित उपयोगी नहीं है। इस पर विधायक दूबे ने नाराजगी जताते हुए इसे किसानों के साथ अन्याय बताया।
डीएपी की कमी पर अफसरों से हुई बातचीत
पूर्व विधायक ने पहले एआर (क्षेत्रीय अधिकारी) से फोन पर बात की, जिन्होंने कहा कि खाद का पर्याप्त आवंटन नहीं मिला है, आप एआरएम (क्षेत्रीय विपणन अधिकारी) से बात करें। जब एआरएम से संपर्क किया गया तो बताया गया कि सोनभद्र जिले में कुल 5,500 बोरी डीएपी भेजी गई है। इस पर विधायक ने सवाल उठाया कि अगर खाद भेजी गई है, तो किसानों तक क्यों नहीं पहुंच रही?
सोसायटी में मृतक आश्रित की अंगूठा समस्या, निबंधन कार्यालय नहीं उठा रहा फोन
पापी सोसायटी की स्थिति पर भी सवाल उठे, जहां मशीन में मृतक आश्रितों के अंगूठे न होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। कई बार निबंधन कार्यालय, एआर और सोसायटी प्रतिनिधियों से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठाया गया, जिससे किसानों में नाराजगी है।
पूर्व विधायक का चेतावनी भरा ऐलान
इस मौके पर सपा पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे ने कहा,
“अगर जल्द ही खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो हम किसानों के साथ मिलकर रोड जाम और धरना-प्रदर्शन करेंगे। सरकार की जिम्मेदारी है कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराए, वरना आंदोलन होगा। यही है इस सरकार का ‘सबका साथ, सबका विकास’।”
किसानों की भारी भीड़ रही मौजूद
बी-फैक्स करमा परिसर में इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक के साथ एकजुटता जताई और डीएपी खाद संकट का समाधान शीघ्र कराने की मांग की।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-मृतक लेखपाल के विरोध में संघ ने डीएम को दिए ज्ञापन