Sonbhadra News- छात्रा सुप्रिया वर्मा को महिला थाना प्रभारी बनाए जाने की प्रेरणादायक पहल

Sonbhadra News-प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी की कक्षा 12 की मेधावी छात्रा सुप्रिया वर्मा को एक दिन के लिए महिला थाना, दुद्धी का थाना प्रभारी (Station Officer-In-Charge) नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर छात्रा सुप्रिया वर्मा ने पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की और महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा आदि से जुड़े मामलों की विवेचना की प्रक्रिया को नजदीक से समझा। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, 112, 181 जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी ली तथा उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना।
महिला थाना प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए सुप्रिया ने थाने पर शिकायत लेकर आयी पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण के लिए बताया गया तथा बालिकाओं व महिलाों को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा जरूरत पड़ने पर कानून की सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय, थाना प्रभारी दुद्धी स्वतंत्र सिंह, महिला थाना प्रभारी सन्तू सरोज सहित जीजीआईसी दुद्धी की शिक्षिकाएं, छात्राएं तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति के तहत इस कार्य से सुप्रिया के आत्मविश्वास की सराहना की और इस पहल को छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।

मिशन शक्ति के इस नवाचार का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उन्हें समाज में अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना तथा प्रशासनिक तंत्र से जोड़ना है।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button