Sonbhadra News- हिंदी पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नगरवासी वर्ग हेतु हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Sonbhadra News- एनटीपीसी विंध्याचल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी पखवाड़ा 2025 उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि, सृजनशीलता एवं अभिव्यक्ति कौशल का विकास करना है।
इसी श्रृंखला में दिनांक 25 सितम्बर 2025 को नगरवासी वर्ग (स्कूल/सीआईसीएफ/आईसीएच) हेतु हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिसर स्थित डीपीएस स्कूल, डी-पॉल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य शिक्षण संस्थानों एवं नगरवासियों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी मौलिक एवं भावनात्मक रचनाओं के माध्यम से उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों की कविताओं में राष्ट्रप्रेम, समाज की बदलती तस्वीर तथा हिंदी भाषा की महत्ता जैसे विविध विषयों का सुंदर समावेश देखने को मिला।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में राहुल द्विवेदी, शिक्षक (डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर) तथा श्रीमती संगम श्रीवास्तव, शिक्षिका (सरस्वती शिशु मंदिर, विंध्यनगर) उपस्थित रहे। निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों की रचनाओं एवं प्रस्तुतिकला की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ हिंदी भाषा के संवर्धन तथा युवाओं में सृजनशीलता को प्रोत्साहन देने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।
कार्यक्रम में सहायक राजभाषा अधिकारी कल्याण सिंह एवं उनकी पूरी टीम की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही बड़ी संख्या में प्रतिभागीगण एवं नगरवासी दर्शक के रूप में उपस्थित रहे और प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। आयोजन को सफल बनाने में राजभाषा अनुभाग की टीम के अथक प्रयासों के साथ-साथ नगरवासियों का उत्साह और सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button