
Sonbhadra News- एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर, 2025 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवधि में कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, संविदाकर्मियों तथा नगरवासियों के लिए विभिन्न शैक्षिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 24 सितंबर, 2025 को परियोजना परिसर स्थित डी-पॉल स्कूल एवं डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर में स्कूली बच्चों हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा हिंदी विज्ञापन निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दोनों विद्यालयों के लगभग 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ सक्रिय भागीदारी की।
छात्रों ने न केवल अपनी अभिव्यक्ति क्षमता का परिचय दिया, बल्कि हिंदी भाषा के महत्व और रचनात्मकता को भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने तर्कों और प्रतितर्कों के माध्यम से गंभीर विषयों पर अपनी दृष्टि रखी, वहीं हिंदी विज्ञापन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का अनूठा परिचय देते हुए सामाजिक संदेशों एवं उपयोगी उत्पादों पर आधारित विज्ञापन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अवसर पर डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर के प्राचार्य डॉ. जनार्दन पाण्डेय, डी-पॉल स्कूल के शिक्षकगण तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल ने बच्चों के प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए उन्हें हिंदी के माध्यम से अभिव्यक्ति की कला को और निखारने हेतु प्रेरित किया।
एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित ये प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास का विकास करती हैं, बल्कि हिंदी भाषा की समृद्धि और उसकी उपयोगिता के प्रति भी गहरी समझ प्रदान करती हैं।