Sonbhadra News-मुक्खा फाल में डूबे मौसेरो दोनो भाईयो का मिला शव

Sonbhadra News-जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पर्यटन स्थल मुक्खा फाल में रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव निवासी दो युवक पानी की तेज धारा में बह गए थे जिनका शव एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को दोनो युवकों के शव को बरामद किया जबकि एक अन्य व्यक्ति का शव पुलिस ने सोमवार को खोज लिया था। वही इस घटना के बाद से पुलिस समेत डूबे हुए युवकों के परिजन उन दोनों की तलाश में लगे रहे। जिसमें पुलिस, गोताखोर और स्थानीय ग्रामीण दोनो की तलाश मे सुबह से देर शाम तक जुटी रही। सोमवार तक उन दो युवकों का कोई पता नहीं चला था।
मंगलवार की सुबह से ही पुलिस ने तलाश शुरू किया तो दोपहर में इंद्रजीत पटेल का शव बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद तलाश जारी रही तो करीब 3 घंटे बाद राहुल पटेल का शव भी बरामद हो गया।
इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे जल प्रताप से लगभग 300 मीटर दूरी पर पत्थरों के बीच में पानी में फंसा हुआ शव मिला। जिसकी शिनाख्त इंद्रजीत पटेल के रूप में हुई। उसके परिजन शव मिलते ही रोने बिलखने लगे। वह इकलौता बेटा था। उसके पिता भी इस दुनिया में नहीं है। बहनों व माँ के आंखों का तारा था। उसके बाद पुलिस व ग्रामीण राहुल पटेल की तलाश में लगे रहे, तभी पानी के दह वाले स्थान पर राहुल भी मृत पड़ा मिला। दोनों मृतक आपस में मौसेरे भाई थे। दोनो शवो को पोस्टमार्टम भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई।
बता दें कि मुक्खा फॉल पर शनिवार व रविवार की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग पानी के तेज बहाव में डूबकर मर गए। शनिवार वाली हुई घटना मे सोमवार की दोपहर तक एक शव मिला था। रविवार की घटना मे दो युवकों का मंगलवार की सुबह तक कोई पता नहीं चल सका था। सोमवार को सूचना मिलने पर व पुलिस व गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू कर दी थी। फाल पर अलग-अलग घटनाएं घटित हुई। पहली घटना शिवद्वार के मरुवट टोला निवासी श्रीराम बैगा के साथ शनिवार को हुई थी। तेज बहाव में फंसकर वह लापता हो गया था। स्वजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता न मिलने पर रविवार को उसके भाई बुद्धू ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस इसकी तलाश में जुटी ही थी कि एक दूसरा प्रकरण भी सामने आ गया। रविवार को रॉवर्ट्सगंज क्षेत्र से चार युवक विशाल पटेल, शिवम, राहुल पटेल और इंद्रजीत पटेल पिकनिक मनाने मुक्खा फॉल पहुंचे थे। चारों युवक पानी से घिरे एक टीले पर खाना बना रहे थे। मस्ती कर रहे थे। देर शाम हो गई। इसी दौरान 12 फाटक वाले रिट्ठी बंधा का गेट खुलने से अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। बाहर निकलने के प्रयास में चारों दोस्त लग गए थे।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव के राहुल पटेल और मौसेरे भाई इंद्रजीत पटेल तेज धारा मे संभाल नहीं सके औऱ बह गए और लापता हो गए थे। उनके दो साथी शिवम तथा विशाल पटेल किसी तरह से पार हो गए थे जिन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा था। उस मंजर को बयां करने में उनकी आंखे भर जा रही थी।

इस दौरान इंस्पेक्टर शिवप्रताप वर्मा, उप निरीक्षक बलराम, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल संजय यादव, चौकी इंचार्ज शिवद्वार रामज्ञान यादव समेत मधका से गोविंद सिंह, पूर्व प्रधान मुक्खा महेश मिश्रा, सरवट के उमेश, भरकना के शिवमुनी ,अंजनी पटेल, आनंद पटेल आदि लोग शव ढूंढने मे लगे रहे।

Read Also-Pratapgarh News-मन्दिरों व पाण्डालों में गूंज रहे देवी आराधना के सुर, भक्तों ने उतारी आरती

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button