Sonbhadra News-ट्रक के चपेट में आये बाइक सवार पिता पुत्र, पिता की मौत

Sonbhadra News- विण्ढमगज थाना क्षेत्र में एक आटो से टक्कर के बाद बाइक सवार पिता पुत्र ट्रक के चपेट में आ गए जिससे पिता की मौत हो गई व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

महुली निवासी अलामुद्दीन ( 50 वर्ष) पुत्र कासिम मलिक एवं उनके पुत्र शमी उल्ला अंसारी ( 22 वर्ष ) गुरुवार को दोपहर में दुद्धी बाजार गये थे। घर वापस लौटने के दौरान वे हीराचक गांव में बाबा लाइन होटल के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित आटो ने साइड से उनके बाइक में टक्कर मार दी जिससे वे बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, आटो के पीछे से चली आ रही हाइवा ट्रक उनके ऊपर से गुजर गयी जिसमें पिता अलामुद्दीन का बायां पैर बुरी तरह कुचल गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी गंभीर चोटें आईं। वहीं पुत्र शमी उल्ला अंसारी भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर घायल पिता पुत्र को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां पिता की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद भाग रहे हाइवा ट्रक को ग्रामीणों ने धर दबोचा और चालक सहित उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर इन दिनों आटो सहित अन्य डग्गामार वाहनों की कतार लग गयी है। बताया कि इन वाहनों के चालक अप्रशिक्षित एवं नौसिखिये होने के कारण प्रायः सड़क पर दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Read Also-Prayagraj News-कैट में भी तीसरे दिन नहीं हुआ काम

Show More

Related Articles

Back to top button