
Sonbhadra News- जूगैल थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए एक बालक की गला रेतकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वैवाहिक जीवन में खलल डालने के कारण सौतेली मां ने बेटे की हत्या की थी। क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि 10 मई की रात में जूगैल निवासी हीरामणि के 10 वर्षीय पुत्र कप्तान की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन खेत में शव मिलने के बाद पिता ने तहरीर देकर घटना के बारे में पुलिस को बताया था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने हीरामणि की पत्नी सोनमती को गिरफ्तार कर लिया।
सोनमती ने बताया कि सौतेले पुत्र से बहुत परेशान थी। पिछले वर्ष जुलाई में ही उसकी शादी हीरामणि से हुई थी। जब वह अपने पति के साथ सोती थी तो कप्तान अक्सर कमरे में आ जाता था। जिससे हम लोग साथ में सो नहीं पाते थे।
प्रतिदिन यही नाराजगी रहती थी। यही क्रोध संचित होते-होते नासूर हो गया और मैने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। घटना वाले दिन मैं और सौतेला पुत्र वैवाहिक समारोह से रात में घर लौट रहे थे। रास्ते में सुनसान जगह देख कर सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर कप्तान की हत्या कर दी। इसके बाद वह कमरे में आकर सो गई थी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सौतेली मां ने ही अपने बेटे की हत्या की है। उसने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है।
Sonbhadra News-Read Also-Prayagraj News-सम्भव सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त, साईं तेजा ने सुनी फरियाद