Sonbhadra News-एनआरएलएम के डीएमएम और बीएमएम को चेतावनी

Sonbhadra News-जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कई विभागों की प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं में तेजी लाना अनिवार्य है, अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एनआरएलएम पर असंतोष

एनआरएलएम समूह के खाते खोलने और उन्हें लोन उपलब्ध कराने की प्रगति धीमी पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि डीएमएम और बीएमएम में सुधार न हुआ तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी

छात्रवृत्ति योजना

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति के फार्म शीघ्र विद्यालयों से अग्रसारित कराए जाएं, लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

युवा उद्यमी योजना

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी लोन योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग और एलडीएम को प्राथमिकता के आधार पर लाभार्थियों की पत्रावलियों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

आईजीआरएस शिकायतें

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। असंतोषजनक निस्तारण देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय होगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा रविन्द्र वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, बीएसए मुकुल आनंद पाण्डेय, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-चोरी की 6 बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार, दो फरार

Show More

Related Articles

Back to top button