
Sonbhadra incident: जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी खास गांव में देर रात शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना तब हुई जब मृतक अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर घर लौटा था।
विवाद और मारपीट की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, अगोरी खास गांव निवासी बाबूलाल बैगा और रमई बैगा मंगलवार देर रात एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस दौरान, 42 वर्षीय रमई बैगा गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रमई कुछ ही समय पहले अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर लौटे थे।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, जांच जारी
घटना की सूचना मिलने पर जुगैल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी बाबूलाल बैगा को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
Sonbhadra incident: also read- Sonbhadra news: जिलाधिकारी की अगुवाई में सोनभद्र में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
सीओ ओबरा हर्ष पाण्डेय ने बताया कि 12 अगस्त की देर रात करीब 12 बजे मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि बाबूलाल बैगा और रमई बैगा के बीच विवाद हुआ था, जिसमें रमई की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय, सोनभद्र