
Sonbhadra News : जनपद में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 248 ग्राम हेरोइन के साथ दो अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
लखनऊ से लाकर जनपद में बेचते थे हेरोइन
प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा** के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के घुवास बाजार से मेहुड़ी–सजौर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान पुलिस और एसओजी टीम ने मेहुड़ी-सजौर पुलिया के पास घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी में अटल बिहारी यादव के पास से 123 ग्राम और दीपक कुमार भारती के पास से 125 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1300 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लखनऊ से हेरोइन लाकर सोनभद्र में नशा करने वालों को बेचते थे। पुलिस ने अटल बिहारी यादव (28 वर्ष), निवासी चैनपुर, थाना बभनी और दीपक कुमार भारती (23 वर्ष), निवासी सोनारी, थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा, एसओजी प्रभारी राजेश चौबे, उप निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव, अमित कुमार सिंह, सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
रिपोर्ट: रवि पाण्डेय



