
Sonbhadra: जनपद में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पडरी खुर्द गांव में दो सगे भाइयों के बीच भूंसा हटाने को लेकर विवाद हो गया। दोनो भाईयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे भी चलने लगे। इस मारपीट में छोटे भाई चुन्नू बियार गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिसको परिजन जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पडरी खुर्द में दो भाइयों के बीच भूंसा हटाने को लेकर मारपीट हुई,जिसमे घायल छोटे भाई चुन्नू बियार की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जल्दी ही आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है।
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में बड़े भाई मुन्ना बियार और छोटे भाई चुन्नू बियार के बीच भूंसा हटाने को लेकर लाठी – डंडों से मारपीट हो गयी। वही दोनो भाइयों के झगड़े का बीच-बचाव करने आए छोटे भाई को भी चोटें आई हैं। वही चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल चुन्नू बियार को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बड़े भाई मुन्ना बियार ने अपने साथियों बबलू और अजीत के साथ मिलकर अपने मझले भाई चुन्नू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में चुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया।वही बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे भाई राकेश को भी चोटें आईं। इस झगड़े को ग्रामीणों की मदद से छोडाय गया और घायल दोनों भाइयों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चुन्नू को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Sonbhadra: also read- Nikki Murder Case: दहेज के लिए हैवानियत की हद पार, पति ने बेटे के सामने पत्नी को जलाया
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पड़री खुर्द के टोला बीरबल निवासी दो सगे भाइयों चुन्नू बियार व मुन्ना बियार के बीच भूंसा हटाने को लेकर मारपीट हो गई थी। जिस विवाद में छोटे भाई चुन्नू बीयार घायल हो गए थे जिनकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल लोढ़ी में मौत हो गई। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर थाना राबर्ट्सगंज में मुकदमा दर्ज किया जा रहा। वही आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीमें कर रवाना कर दी गई हैं।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र