
Somvasari-Rudrabhishek:उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को संकल्प पाठ के साथ सोमवासरीय रूद्राभिषेक वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच किया गया। मंदिर न्यास के संकल्पित प्रत्येक सोमवार को दरबार में रुद्राभिषेक एवं संकल्प पाठ का अटूट क्रम निरंतर जारी है। मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदिर के डिप्टी कलेक्टर और विशेषकार्याधिकारी ने धाम स्थित श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक संकल्पित विशिष्ट उद्देश्य के संकल्प पाठ सहित किया।
इस दौरान परिसर में मौजूद शिवभक्त भी इसमें शामिल हुए। गौरतलब हो कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में हर सोमवार को विशेष सोमवासरीय रुद्राभिषेक होता है, जिसमें पवित्र सामग्री (दूध, शहद, घी, गंगाजल आदि) से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है और मंत्रोच्चार होता है। सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन है, और इस दिन रुद्राभिषेक करने से विशेष लाभ मिलता है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की पहल पर हर सोमवार को ‘संकल्प पाठ’ के साथ रुद्राभिषेक का अनुष्ठान निरंतर किया जाता है। मंदिर न्यास की ओर से संकल्पित सोमवासरीय रुद्राभिषेक के पावन अनुष्ठान का एक वर्ष पूरा हो चुका है। पिछले साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि से प्रारंभ होकर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी (कार्तिक षष्ठी) तिथि तक प्रत्येक सोमवार को नियमित रूप से संपन्न कराया गया।
Somvasari-Rudrabhishek:Read Also-Mandalay News-भारत ने म्यांमार को तीन क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट सौंपे



