
Soha Ali Khan got trolled: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन और प्रतिभाशाली अभिनेत्री सोहा अली खान न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपने जीवन के खास पलों को फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में फिल्म ‘छोरी-2’ के जरिए उन्होंने सात साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है, लेकिन इस बार वह एक अलग वजह से चर्चा में हैं।
दरअसल, सोहा अली खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंतरधार्मिक विवाह और हिंदू त्योहारों को मनाने को लेकर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वे अपने पति कुणाल खेमू से शादी कर हिंदू परिवार का हिस्सा बनीं, तब से ही उन्हें सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।
सोहा ने कहा, “मेरी मां हिंदू हैं, और उन्होंने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी। उस वक्त लोग उनसे सवाल करते थे कि क्या आपके पति आपको काम करने की इजाजत देते हैं? लेकिन उन्होंने कभी किसी की बातों को अपने रास्ते में आने नहीं दिया। अब जब मैं दिवाली या होली जैसे त्योहार मनाती हूं और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हूं, तो मुझसे पूछा जाता है – ‘क्या आप रोज़ा रखती हैं?’ ‘क्या आप वाकई मुस्लिम हैं?’”
उन्होंने आगे कहा, “बेशक, इन बातों का मुझ पर कोई असर नहीं होता। लेकिन मैं यह सब देखती जरूर हूं। कई लोग दूसरों के निजी जीवन पर अपनी राय देना अपना अधिकार समझते हैं। उन्हें दूसरों की पीठ पीछे बातें करने में मज़ा आता है।”
सोहा का कहना है कि पटौदी परिवार में पहले भी अंतरधार्मिक शादियां होती रही हैं, जैसे उनकी मां शर्मिला टैगोर और पिता मंसूर अली खान पटौदी, और उनके भाई सैफ अली खान व करीना कपूर खान की शादी।
Soha Ali Khan got trolled: also read- Meerut Crime News- कातिल बीबी या जहरीला वाइपर? मेरठ में युवक की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए कई सवाल
फिल्मों की बात करें तो सोहा की नई फिल्म ‘छोरी-2’ 11 अप्रैल से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म में उनके साथ गश्मीर महाजनी, पल्लवी पाटिल और ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार नजर आ रहे हैं। इससे पहले सोहा ‘दिल मांगे मोर’, ‘मुंबई मेरी जान’, ’31 अक्टूबर’ और ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ सीरीज़ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखा चुकी हैं।