MLA Sports Mahakumbh :- कैनवस क्रिकेट के नौवें दिन हुआ 6 मैच, कल खेला जाएगा सेमी फाइनल

MLA Sports Mahakumbh: जनपद में विधायक खेल महाकुम्भ के नौवें दिन सोनभद्र नगर स्थित हाइडिल खेल मैदान पर एक दर्जन टीमों के बीच खिताबी जंग हुई।

विधायक खेल महाकुम्भ का पहला मुकाबला एमवीएम और इन्द्रपुरी कालोनी के बीच हुआ। इस मैच में एमवीएम के प्रबंधक अयोध्या प्रसाद दुबे के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया, जिसमे इंद्रपुरी कालोनी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 06 ओवर में 05 विकेट खोकर 60 रनो का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में एमवीएम स्कूल की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे ओवर मे ही इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत दर्ज कर आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर लिया।

विधायक खेल महाकुम्भ का दूसरा मुकाबला खलियारी और संत कीनाराम के बीच हुआ ,जिसका शुभारम्भ चुर्क मण्डल के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पाण्डेय के द्वारा टास कराकर किया गया। संतकीनाराम की टीम ने टॉस जीत कर खलियारी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिसमे खलियारी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए अपने निर्धारित 06 ओवर में 06 विकेट खो कर 70, रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संतकीनाराम की टीम अपने निर्धारित 06 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 66 रन ही बना सकी। इस तरह खलियारी की टीम इस मैच को 04 रनो से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर लिया।

तीसरा कैनवस क्रिकेट मैच बनारस पाली और प्रकाश जीनियस स्कूल के खेला गया। इस मैच का शुभारम्भ नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह व विकास मिश्रा के द्वारा टास कराकर किया गया। जिसमे प्रकाश जीनियस की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 06 ओवर में 05 विकेट खोकर शानदार 55 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बनारस पाली एण्ड हर्ष चिल्ड्रेन की टीम ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में ही इस मैच को 07 विकेट से जीता।

चौथा कैनवस क्रिकेट मैच रजधन और विकास नगर के बीच,भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव श्रीवास्तव व नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया, रजधन की टीम ने टॉस जीतकर विकास नगर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया,विकास नगर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 05 ओवर में 08 विकेट खोकर 60 रनों का स्कोर खड़ा किया ,जवाब में बुडहर की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए,08 विकेट खोकर मात्र 39 रन ही बना सकी अतःइस मुकाबले को विकास नगर की टीम ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत हासिल कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर लिया।

पांचवा कैनवस क्रिकेट मैच का मुकाबला गदर और बेठीगांव के बीच भाजपा पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी व संजय चौबे के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया। गदर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 06 ओवर में 03 विकेट खोकर शानदार 85 रनों का स्कोर खड़ा किया, साथ ही गदर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए विपिन ने 20 बाल पर 65 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में बैठीगांव की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 77 रन ही बना सकी इस तरह से गदर टीम जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर लिया।

छठवां कैनवस क्रिकेट मैच चुर्क और नई बाजार के बीच खेला गया। जिसको अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (ओबरा) नीरज भाटिया के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया। नई बाजार की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 05 ओवर में 02 विकेट खोकर 82 रनों का स्कोर खड़ा किया। वही जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चुर्क की टीम 3 विकेट खोकर 56 रन ही बना सकी। इस तरह से नई बाजार इस मैच को 26 रनों से जी कर आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस खेल महाकुम्भ में ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, जिला मंत्री भाजपा संतोष शुक्ला, पूर्व नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, रॉबर्ट्सगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, महेवा प्रधान निशांत पटेल, चुर्क मंडल के महामंत्री सुभाष पाठक, चुर्क मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पांडे, मनोज , युवा मोर्चा के विकास मिश्रा, राजेश चौबे उर्फ शिब्बू के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

विधायक खेल महाकुम्भ का शनिवार को कैनवस क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button