
Sitapur: जनपद सीतापुर में अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी लैब्स पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुरेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने जिले के प्रमुख निजी चिकित्सा संस्थानों की औचक जांच की, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
जांच के दौरान डॉ. सुरेश कुमार ने आठ नर्सिंग होम को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही एक अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मेरे होते हुए जनपद में किसी भी प्रकार का अवैध चिकित्सा कार्य नहीं चलने दिया जाएगा।”
कार्यवाही के दौरान जैसे ही आस-पास के कुछ अस्पतालों को सीएमओ की मौजूदगी का पता चला, तो उन्होंने अपने प्रतिष्ठानों पर ताले जड़ दिए। लेकिन सीएमओ ने कहा कि “ताले लगाने से कोई नहीं बचेगा। जो भी दोषी हैं, वे हमारी निगाह में हैं और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
डॉ. सुरेश कुमार ने यह भी बताया कि कई मामलों में उन्हें जनता से शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनके आधार पर यह छापेमारी की गई। सभी शिकायतों की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Sitapur: also read- Bhagalpur: शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी
स्वास्थ्य विभाग की अपील:
सीएमओ ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत एवं लाइसेंसी चिकित्सा संस्थानों से ही इलाज कराएं और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें।