
Sirauli Gauspur Barabanki- जिले के तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गतहरियाली बढ़ाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया। ब्लॉक की सभी 73 ग्राम पंचायतों में मियांवाकी पद्धति से एक साथ सघन वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में कुल 14,819 पौधे रोपित किए गए।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत रामसहाय में पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रेनू रावत और ग्राम प्रधान दया शंकर शुक्ला भी शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गौशाला में पौधे लगाए। वन विभाग के सहयोग से मियांवाकी पद्धति से सघन वृक्षारोपण कराया गया।प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्थान पर हरिशंकरी के पौधे भी रोपित किए गए। ग्राम पंचायत भैसूरिया में एमलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह बब्लू ने ग्राम प्रधान पप्पू सिंह के साथ स्कूल परिसर में पौधरोपण किया।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।विरौली ग्राम पंचायत में खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने भाजपा नेता पुष्पेंद्र शुक्ला, पवन वर्मा, लवकुश वर्मा और ग्राम प्रधान अनिल वर्मा के साथ पौधरोपण किया। बरौलिया में सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंभूनाथ पाठक ने ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा और पंचायत सचिव के साथ पौधे लगाए।डूडी में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने पौधरोपण किया।केवलापुर में ग्राम प्रधान जसवंत यादव पंचायत सचिव मनोज मिश्रा ने पौधरोपण किया।हरिशंकरी एक विशेष प्रकार का पौधा है। इसमें पीपल, बरगद और पाकड़ को एक ही स्थान पर इस तरह रोपा जाता है कि तीनों वृक्षों का संयुक्त छत्र विकसित हो। यह पौराणिक और औषधीय महत्व रखता है।