
Singrauli News: हिंडालको महान में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एचआर कम्युनिकेशन हॉल में एक वृहद कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में संस्थान के इंजीनियर, अधिकारी, कर्मचारी, शीर्ष प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मानवाधिकार दिवस की महत्वत्ता को रेखांकित करते हुए केक काटकर की गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने मानवाधिकारों के नियमों और सिद्धांतों का पालन करने की शपथ ली।
इकाई प्रमुख सेंथिल नाथ का संबोधन
इकाई प्रमुख सेंथिल नाथ ने मानवाधिकारों को कार्यस्थल की गरिमा, सुरक्षा और समानता का मूल आधार बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की असली मजबूती उसके लोग होते हैं, और सम्मान व बिना भेदभाव का वातावरण संस्थान की प्रगति को गति देता है।
मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा का संदेश
मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता किसी संगठन की जिम्मेदार और संवेदनशील संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समान अवसर, सुरक्षित माहौल और गरिमापूर्ण व्यवहार हिंडालको महान की प्राथमिकता है, और हर कर्मचारी इसका अभिन्न हिस्सा है।

कार्मिक विभाग के विभाग प्रमुख जमाल अहमद का आभार वक्तव्य
कार्मिक विभाग के विभाग प्रमुख जमाल अहमद ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार केवल अधिकारों की बात नहीं करते, बल्कि यह हमें एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील बनने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर समानता, सम्मान और सहयोग ही एक स्वस्थ और प्रगतिशील माहौल की नींव रखते हैं।
Singrauli News: युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में निकली भव्य रैली
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष सिंह ने किया।



