Deprecated: TIE_Mobile_Detect::__construct(): Implicitly marking parameter $headers as nullable is deprecated, the explicit nullable type must be used instead in /home/unitedbharat/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/vendor/Mobile_Detect/Mobile_Detect.php on line 679

Siliguri: पत्नी और बेटे की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

Siliguri: शहर में एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बच्चे और पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। मृतकों के नाम श्यामल राय, पत्नी पिंकी राय और बेटा पिंटू राय बताया गया है। घटना गुरुवार को उत्तर समर नगर के बउ बाजार इलाके से से सामने आई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कर्ज का दबाव सहन न कर पाने के चलते श्यामल राय ने यह कदम उठाया है। मृतक पिंकी के पिता ने बताया कि कल रात को बेटी और दामाद को फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वे सुबह दमाद के घर पहुंचे।

Siliguri: also read- Saif Ali Khan Attack: विपक्ष ने सुरक्षा पर उठाए सवाल, गृहमंत्री ने कहा-जल्द गिरफ्त में होंगे हमलावर

घर बंद होने के कारण जब वे खिड़की से अंदर देखा तो उनका दमाद श्यामल फंदे से झूल रहा था और उनकी बेटी और नाती बिस्तर में खून से लथपथ अवस्था में पड़े थे। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button