Sigrauli News-कोल इंडिया के अगले चेयरमैन के लिए बी. साईराम चयनित

Sigrauli News-नॉर्दर्न कोलफीलड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी श्री बी साईराम का चयन कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए हो गया है । लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने शनिवार को बी साईराम के नाम की अनुशंसा इस पद के लिए की।
बी साईराम के पास कोयला क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है। अपने विस्तृत कार्यकाल के दौरान उन्होंने सीएमडी एनसीएल, निदेशक (तकनीकी), सीसीएल, कार्यकारी निदेशक, कोल इंडिया जैसे बड़े पदों को सुशोभित करने के साथ कोयला क्षेत्र में खदान नियोजन, विस्तारीकरण एवं संचालन,दीर्घकालिक विकास, सतत खनन, लॉजिस्टिक्स, डिजिटलीकरण और नियामक जैसे क्षेत्रों में व्यापक कार्य किया है ।
श्री साईराम ने एनआईटी रायपुर से खनन अभियांत्रिकी में स्नातक किया है। उन्होने एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस, दिल्ली से ऊर्जा प्रबंधन में एमबीए भी किया है। उन्होने सिंगापूर के नानयांग बिजनेस स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया है।
जर्मनी, फ्रांस और पोलैंड में वैश्विक खनन परिदृश्य की व्यापक अध्ययन के लिए बने भारतीय प्रतिनिधि मंडल में हिस्सा लेना, श्री बी साईराम की दीर्घकालिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है ।

Sigrauli News-Read Also-Sonbhadra news: अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की अधिवक्ताओं ने किया मांग
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button