
Siddharth and Janhvis News-सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। फिल्म 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। रिलीज से पहले दोनों सितारे गुरुवार को मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचे और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।
सोशल मीडिया पर इनकी झलकियां तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो में जाह्नवी कपूर लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में नज़र आ रही हैं, जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा गुलाबी रंग के कुर्ते में आकर्षक और स्टाइलिश दिखाई दिए। दोनों ने मिलकर बप्पा से अपनी फिल्म की सफलता और नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद मांगा।
गणेशोत्सव के दौरान लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सिद्धार्थ और जाह्नवी का इस शुभ अवसर पर वहां पहुंचना फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं रहा। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने भी सितारों को देखकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है। सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहली बार देखने को मिलेगी और यही वजह है कि यह फिल्म चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है।
Siddharth and Janhvis News-Read Also-Kolkata News-सीयू की परीक्षाएं शांतिपूर्ण, 90 फीसदी से अधिक छात्र हुए शामिल