
Shri Rameshwar Nath Dham: जिले के बिहार ब्लॉक अंतर्गत फूलपुररामा स्थित श्री रामेश्वर नाथ धाम में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी प्रसाद भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री रामेश्वर नाथ धाम फूलपुररामा प्रबंधन समिति की ओर से श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ।
भंडारे के दौरान भगवान भोलेनाथ की कृपा से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा और भक्तिमय वातावरण बना रहा।
फरवरी में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव
प्रबंधन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 एवं 16 फरवरी 2026 को बाबा भोलेनाथ की वार्षिक पूजा एवं दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भोजन प्रसाद भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ आयोजित होंगे।
श्री रामेश्वर नाथ धाम फूलपुररामा प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालु भक्तों से कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता करने की अपील की है।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



