Shimla: प्रदेश सरकार ने प्रदेश के स्कूलों और समाज के बीच बेहतर समन्वय और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए अपना विद्यालय – द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम चलाया गया है। इसके तहत जिला शिमला के एक सौ स्कूलों को अधिकारियों ने गोद ले लिया है। इस संबंध में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने अधिसूचना जारी कर दी है। 28 सितंबर से पहले सभी अधिकारी संबंधित स्कूल में जाएंगे।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि जिला के एक सौ स्कूलों को अधिकारियों ने प्रदेश सरकार की अपना विद्यालय- द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत गोद लिया है। इस योजना के तहत अधिकारी को संबंधित स्कूल में महीने में एक बार जाना अनिवार्य किया गया है। वह बच्चों के साथ परस्पर संवाद करेंगे। बच्चों के साथ अनुभव, जीवन मूल्यों, आदि के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा, यह अधिकारी बच्चों को करियर काउंसलिंग, नशे के खिलाफ, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों, नारी सशक्तिकरण, कानूनी जानकारी, मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों आदि पर भी चर्चा कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिकारी स्कूल स्टाफ, एसएमसी के साथ बैठक कर शिक्षा की गुणवता को बढ़ाने के लिए सुझाव भी दें सकेंगे। जब भी अधिकारी स्कूल में जाएंगे तो उन्हें स्कूल विजिटर बुक में सारे सुझाव और रिकॉर्ड का रखरखाव करना होगा। इसके अलावा, स्कूल के भीतर विकासात्मक कार्यो की निगरानी का जिम्मा भी अधिकारी के पास होगा। अधिकारी शैक्षणिक गतिविधियों, सांस्कृतिक, खेल, अनुपस्थिति, मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी कार्य कर सकेंगे। अधिकारियों को हर महीने की प्रगति रिपोर्ट तैयार करनी होगी। इसी रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने की रिपोर्ट से तुलना करके मूल्यांकन किया जाएगा। जिला के सभी जिला स्तर के अधिकारियों सहित सभी एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने स्कूल गोद लिए हैं।
Shimla: also read- Ranchi- शक्ति श्रोत संघ समिति के पूजा पंडाल में अशोक वाटिका में दिखेगी माता सीता
इन अधिकारियों ने गोद लिए
उपायुक्त कश्यप ने स्वयं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा को गोद लिया है, जबकि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला को गोद लिया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली, आयुक्त नगर निगम शिमला ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली, एडीएम प्रोटोकॉल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार, एडीएम लॉ एंड आर्डर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, एसी टू डीसी शिमला ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्यूलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी, उप निदेशक प्रांरम्भिक शिक्षा ने राजकीय माध्यमिक स्कूल राम नगर, उप निदेशक उच्च शिक्षा ने राजकीय हाई स्कूल चौड़ा मैदान, उप निदेशक सैनिक कल्याण ने राजकीय हाई स्कूल जाखू, जिला कल्याण अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटीकंडी, जिला लोक संपर्क अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीनी, प्रोजेक्ट आफिसर डीआरडीए ने राजकीय हाई स्कूल कैथू, जिला प्लानिंग अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहली, जिला पंचायत अधिकारी ने राजकीय उच्च पाठशाला नवबहार, जिला राजस्व अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुंगा, उप निदेशक कृषि विभाग ने राजकीय उच्च पाठशाला कश्मल का पानी, उप निदेशक पशु पालन विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौंट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने राजकीय उच्च पाठशाला कृष्णानगर, जिला भाषा अधिकारी ने राजकीय उच्च पाठशाला विकासनगर, जिला युवा एवं खेल अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रझाणा तथा जिला प्रोग्राम अधिकारी आइसीडीएस ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल को अडॉप्ट किया है।