Shimla: आनी में निजी बस खाई में गिरी, कई घायल

Shimla: जिले की तहसील आनी के अंतर्गत मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक निजी बस शकेलढ़ के पास अनियंत्रित हाेकर गहरी खाई में गिर गई। कई लाेगाें के घायल हाेने की खबर है। हादसे की खबर पर स्थानीय लोग और पुलिस मौका पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

Shimla: also read- Chhattisgarh: बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में विषाक्त भोजन खाने से एक छात्रा की उपचार के दाैरान मौत

बताया गया कि बस आनी से छतरी की तरफ जा रही थी। बस में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। शकेलढ़ के पास बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में गिर गई। घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे की विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

Show More

Related Articles

Back to top button