Shimla- हिमाचल में लोकसभा चुनाव और छह सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया को हथियार बनाएगी। सुक्खू सरकार की उपलब्धियां का कांग्रेस सोशल मीडिया पर प्रचार करेगी। प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष रोहित वत्स धामी ने कहा है कि राज्य सरकार की 15 माह की उपलब्धियां सोशल मीडिया के जरिये प्रचारित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी ब्लॉकों के साथ साथ बूथ तक पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इस कार्य के लिए राज्य स्तरीय सोशल मीडिया कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है। रोहित वत्स धामी ने सोमवार को प्रदेश के राज्य समन्वयकों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से बातचीत करते हुए
Shimla-also read-Election-कमलनाथ ने भाजपा को बताया आरक्षण विरोधी, कहा- मप्र में ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण षड्यंत्रपूर्वक समाप्त किया
इसकी वीडियो क्लिपिंग बना कर शिमला कंट्रोल रूम भेजने को कहा है जिससे इसकी सही ढंग से एडिटिंग कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि फेसबुक पेज, ट्यूटर व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता में कांग्रेस पार्टी की नीतियां व कार्यक्रमों को अधिक से अधिक प्रचारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सभी कार्यक्रम घर घर तक पहुंचे इसके सभी प्रयास किये जाने चाहिए। धामी ने कहा कि इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार में नेताओं के संदेश भी सोशल मीडिया पर प्रचारित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया टीम की हर रोज चुनाव होने तक नियमित तौर पर वर्चुल बैठक की जाएगी और दैनिक कार्यों की समीक्षा के साथ साथ दिशानिर्देश भी जारी होंगे।