Share Market: ट्रंप की जीत से क्रिप्टो करेंसी मार्केट की तेजी जारी, पहली बार 80,092 डॉलर के स्तर पर पहुंचा बिटकॉइन

Share Market: अमेरिका में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लगातार तेजी बनी हुई है। खासकर, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन रोज मजबूती के नए रिकॉर्ड बना रही है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डिजिटल एसेट्स को बढ़ावा देने का संकेत देने के बाद से ही बिटकॉइन जोरदार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इसी मजबूती के कारण ये क्रिप्टो करेंसी पहली बार 80 हजार डॉलर के स्तर को पार कर गई है। फिलहाल बिटकॉइन 80,092 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी कैंपेनिंग के दौरान अमेरिका को डिजिटल एसेट इंडस्ट्री के केंद्र में रखने की बात कही थी। उन्होंने एक स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन भंडार बनाने और डिजिटल एसेट्स के लिए रेगुलेटर्स को नियुक्त करने की बात भी कही थी। डोनाल्ड ट्रंप के इसी ऐलान की वजह से माना जा रहा है कि राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद वे अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी खासकर बिटकॉइन को बढ़ावा देने और रेगुलर करेंसी की तरह चुनिंदा क्रिप्टो करेंसीज को लेनदेन के लिए वैध करार देने की कोशिशों को तेज कर सकते हैं।

Share Market: also read- ममता शर्मा एक वॉलीवुड गायिका हैं,जो मुन्नी बदनाम से काफी लोकप्रिय हुयी

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से तो क्रिप्टो करेंसी मार्केट में तेजी आई ही है, इसके अलावा भी साल 2024 बिटकॉइन समेत पूरे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए काफी पॉजिटिव रिजल्ट देने वाला साल बना हुआ है। साल 2024 में बिटकॉइन अभी तक 91 प्रतिशत तक मजबूत हो चुका है। बिटकॉइन को मजबूती हासिल करने में डेडीकेटेड यूएस एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की लगातार बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने से भी काफी सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही एक अहम बात ये भी कही जा रही है कि बिटकॉइन में रिस्क होने के बावजूद इससे स्टॉक मार्केट या बुलियन मार्केट की तुलना में काफी अधिक रिटर्न मिलता है। इसीलिए अमेरिका के चुनाव परिणाम आ जाने और राजनीतिक अनिश्चितता के खत्म हो जान के बाद निवेशकों ने सेफ इनवेस्टमेंट की जगह अधिक जोखिम वाले क्रिप्टो करेंसी मार्केट में, खासकर बिटकॉइन में अपना निवेश बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से ये क्रिप्टो करेंसी लगातार मजबूती के नए रिकॉर्ड बना रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button