
Shahjahanpur News-पंचायती राज मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के सहयोग से कैनकिड्स संस्था द्वारा बाल्यावस्था (चाइल्डहुड) कैंसर की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आर.आर. बैंक्विट लॉन, राजनपुर में किया गया।
कार्यक्रम में कैनकिड्स संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर शशांक पटेल ने ग्राम पंचायत सहायकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान, समय पर इलाज और बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस तरह की जागरूकता के माध्यम से इलाज में होने वाली देरी और असमय मृत्यु को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने सभी पंचायत सहायकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक माता-पिता तक यह संदेश पहुँचाएं कि बच्चों में होने वाला कैंसर उपचार योग्य है।
शशांक पटेल ने बताया कि यदि किसी बच्चे में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दें, तो अभिभावक तुरंत कैनकिड्स संस्था उत्तर प्रदेश स्टेट हेल्पलाइन नंबर 9811284406 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने पंचायती राज विभाग, जिला परियोजना प्रबंधक एवं संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया।
Shahjahanpur News-Read Also-Sonbhadra News-निःशुल्क आधार संशोधन व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कल